SBI FD Interset Rate Cut: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है. नई दरें 15 जुलाई 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं. अब सामान्य नागरिकों को SBI की FD पर सिर्फ 3.05% से लेकर अधिकतम 6.45% तक का ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरों में लगातार तीसरी कटौती है, इससे पहले मई और जून में भी दरें घटाई गई थीं.
Also Read This: हिला शेयर बाजार, इस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली

SBI FD Interset Rate Cut
किन FD योजनाओं पर पड़ेगा असर?
कटौती सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर की गई है, लेकिन SBI की कुछ स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीमें इस बदलाव से अप्रभावित हैं.
‘अमृत वृष्टि’ FD: अभी भी बरकरार है रिटर्न
बैंक की लोकप्रिय योजना ‘अमृत वृष्टि’, जो 444 दिनों के लिए होती है, में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके तहत:
- सामान्य निवेशकों को अब भी 6.60% सालाना ब्याज मिलेगा.
- सीनियर सिटिज़न्स को 7.10% सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
Also Read This: iPhone 17 सीरीज का खुलासा! डिजाइन में बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास
‘वीकेयर’ योजना: बुजुर्गों को ज़्यादा रिटर्न
SBI की एक अन्य खास योजना ‘वीकेयर’ में 60 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों को अतिरिक्त 0.50% ब्याज का लाभ मिलता है. यदि कोई वरिष्ठ नागरिक 5 वर्ष या उससे अधिक अवधि की FD कराता है, तो:
- उसे सामान्य ग्राहकों की तुलना में 1% अधिक ब्याज मिलेगा.
- यानी कुल 7.05% सालाना ब्याज का लाभ लिया जा सकता है.
Also Read This: Dolly Khanna ने खरीदी इस शेयर की 1.55% हिस्सेदारी, जानिए कौन सा स्मॉलकैप स्टॉक बना नई पसंद …
FD में निवेश से जुड़ी 5 अहम बातें:
- निश्चित ब्याज की गारंटी: FD की ब्याज दर पहले से तय होती है, इसलिए बाजार के उतार-चढ़ाव का असर आपकी कमाई पर नहीं होता.
- फ्लेक्सिबल अवधि: निवेश की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक चुनी जा सकती है.
- सुरक्षित निवेश: FD को ₹5 लाख तक डिपॉजिट इंश्योरेंस का सुरक्षा कवच प्राप्त होता है.
- जरूरत पड़ने पर निकासी संभव: FD को समय से पहले भी तोड़ा जा सकता है, हालांकि इसमें कम ब्याज या पेनल्टी लग सकती है.
- टैक्स बचत का विकल्प: 5 साल की टैक्स-सेविंग FD पर सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है.
Also Read This: HDFC Bank देने वाला है डबल गिफ्ट : बोनस शेयर और डिविडेंड पर हो सकता है बड़ा ऐलान, बोर्ड मीटिंग से पहले जानिए डिटेल …
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती से रिटायर्ड और सुरक्षित इनकम चाहने वाले निवेशकों को थोड़ा झटका जरूर लगा है. हालांकि, ‘अमृत वृष्टि’ और ‘वीकेयर’ जैसी योजनाएं अब भी उन्हें बेहतर विकल्प प्रदान करती हैं.
अगर आप FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो नई ब्याज दरों को ध्यान में रखें. सीनियर सिटिज़न्स को अभी भी बेहतर रिटर्न मिल रहा है, जबकि सामान्य निवेशकों को पहले की तुलना में कम ब्याज के लिए तैयार रहना होगा. ऐसे में लंबी अवधि की समझदारी भरी योजना बनाना अब और ज़रूरी हो गया है.
Also Read This: PM Kisan 20th Installment : पीएम-किसान की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें