मुंबई। कोरोना संकट के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर सिटीजन के लिए राहत का पिटारा खोलते हुए फिक्स डिपाटिज में ज्यादा ब्याज देने की घोषणा की है. बैंक की यह स्कीम 30 सितंबर तक जारी रहेगी.
एसबीआई की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया कि वर्तमान में दरों के गिरावट के दौर में सीनियर सिटीजन के हितों की सुरक्षा के लिए बैंक ‘SBI Wecare Deposit’ योजना लेकर आई है. इसमें सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ऊपर के फिक्स डिपाजिट पर 30 bps प्रीमियम प्रदान करेगी.
इस लिहाज से पांच साल से कम के फिक्स डिपाजिट पर सामान्य लोगों के लिए लागू दर से 50 bps ज्यादा है. वहीं पांच साल या उससे अधिक पर 80 bps ज्यादा है. अब बात करें वर्तमान दर की तो पांच साल से अधिक और दस साल से कम दो करोड़ रुपए से कम के FD पर SBI सामान्य रूप से 5.9 प्रतिशत ब्याज देता है, लेकिन सीनियर सिटीजन अब 30 सितंबर तक 6.7 प्रतिशत पर FD कर सकते हैं.
जानिए नई स्कीम में पांएक लाख पर कितना मिलेगा ब्याज
सीनियर सिटीजन के लिए लांच की गई SBI की नई स्कीम में एक लाख रुपए के पांच साल के लिए FD पर 1,39,406 रुपए मिलेंगे. वहीं दस साल के FD पर 1,94,342 रुपए मिलेंगे.