दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव लागू करने जा रहा है. डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते इस्तेमाल के बीच अपने लोकप्रिय एमकैश फीचर को पूरी तरह बंद कर देगा. एसबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 नवंबर 2025 के बाद ऑन लाइन एसबीआई और योनी लाइट प्लेटफॉर्म पर एमकैश के माध्यम से पैसे भेजने या क्लेम करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इसका मतलब है कि 1 दिसंबर 2025 से यह सेवा स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी.

जिन ग्राहकों का बैंकिंग कामकाज इस फीचर पर निर्भर था, उन्हें अब अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना होगा, एमकैश वह सुविधा थी जिसके जरिए एसबीआई ग्राहक बिना किसी बेनिफिशियरी को जोड़े केवल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर तुरंत पैसे भेज सकते थे. यह सेवा छोटे और त्वरित लेनदेन के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती थी. जब कोई ग्राहक एमकैश के माध्यम से पैसा भेजता था तो प्राप्तकर्ता को एक – सुरक्षित लिंक और आठ अंकों का पासकोड मिलता था, जिसके जरिये वह राशि को अपने किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफर कर – सकता था. एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक 30 नवंबर 2025 के बाद इस फीचर को बंद कर रहा – है और ग्राहकों को सुझाव दिया गया है कि वे यूपीआई, – आईएमपीएस, नेफ्ट और आटीजीएस जैसे आधुनिक और सुरक्षित पेमेंट विकल्पों का उपयोग करें.

