SBI Loan Plan Details:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपये का लोन लेने की योजना बनाई है. यह इस साल किसी भी बैंक द्वारा डॉलर में लिया गया सबसे बड़ा लोन होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी. सीटीबीसी बैंक, एचएसबीसी होल्डिंग्स और ताइपे बोन बैंक एसबीआई को यह पांच साल का लोन दिलाने में मदद कर रहे हैं.

SBI Loan Plan Details: इस खबर को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

State Bank of India यह लोन गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी स्थित अपनी शाखा के जरिए ले रहा है. लोन के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए किया जाएगा. हालांकि, इस संबंध में अभी तक एसबीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

SBI Loan Plan Details: एसबीआई विदेशी मुद्रा लोन जुटा रहा है

एसबीआई कुछ स्थानीय वित्तीय संस्थानों के सहयोग से यह विदेशी मुद्रा लोन जुटा रहा है. भारत में सख्त नियमों के कारण NBFC डॉलर में लोन जुटा रहे हैं. NBFC को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है.

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 300 मिलियन डॉलर का लोन जुटा रही है

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 300 मिलियन डॉलर का लोन जुटा रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा 750 मिलियन डॉलर का लोन जुटा रहा है. विदेशों से डॉलर में लोन जुटाने की इन कोशिशों के बावजूद इस साल डॉलर में जुटाए गए लोन की वैल्यू 27% घटकर 14.2 बिलियन डॉलर रह गई है.