दिल्ली. हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी हाथ बढ़ाया है।
एसबीआई ने जानकारी देते हुए कहा है कि हमले में शहीद हुए जवानों में से 23 जवानों ने बैंक से लोन लिया था जिसे बैंक ने माफ करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही शहीदों के परिजनों के लिए बीमा की राशि जारी करेगा।
बैंक ने यह भी कहा है कि सीआरपीएफ के जवानों एसबीआई डिफेंस सैलरी पैकेज के तहत 30 लाख रुपये तक का बीमा होता है जिसकी राशि बैंक जल्द ही रिलीज करेगा। बैंक ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। इसके अलावा बैंक ने ट्वीट करके भारत के वीर वेबसाइट के जरिए लोगों से जवानों की मदद की भी अपील की है।