विक्रम मिश्रा, लखनऊ/आजमगढ़. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सूर्यकान्त राजभर ने AIMIM पार्टी के नेता शौकत अली के हालिया बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने भारतीय इतिहास और सांस्कृतिक प्रतीकों का अपमान किया है. शौकत अली ने एक जनसभा में महाराजा सुहेलदेव को “लुटेरा” बताया और विदेशी आक्रमणकारी सालार मसूद गाजी को “भारतीय मुसलमान” कहकर महिमामंडित किया, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है.

सूर्यकान्त राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि इस प्रकार के बेतुके और भड़काऊ बयानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा महाराजा सुहेलदेव देश के उन वीर सपूतों में से हैं जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं से भारत की भूमि की रक्षा की थी. उनके बलिदान का अपमान करना देश की अस्मिता पर हमला है.

इसे भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा ऐलान: विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का होगा भव्य शुभारंभ, 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स

राजभर ने यह भी कहा कि कुछ तत्व समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर गंभीर संज्ञान लेने और प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है. पत्र के अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश को शांति, सुरक्षा और एकता का मॉडल राज्य बनाने में ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जाए.