देश के 8 अलग-अलग हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सिफारिश की है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश, केरल, लद्दाख,मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलती ही इनकी नियुक्ति की राह साफ हो जाएगी.

भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की कॉलेजियम द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया.

इन 8 हाईकोर्ट को मिलेंगे चीफ जस्टिस

न्यायमूर्ति मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव किया गया है. वे वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं.

न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव को वर्तमान चीफ जस्टिस डॉ. बी आर सारंगी के 19.7.2024 को सेवानिवृत्त होने पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव है. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है.

दिल्ली हाईकोर्ट के एक और जज न्यायमूर्ति सुरेश कैत  को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है.

बॉम्बे हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति नितिन जामदार को केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश कॉलेजियम के द्वारा की गई है.

जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान को मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है. 16 अगस्त को वर्तमान चीफ जस्टिस वैद्यनाथन रिटायर हो रहे हैं.

न्यायमूर्ति के आर श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की साफिरिश की गई है. वह वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे हैं.