नेहा केशरवानी, रायपुर. अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने अनुसूचित जाति के अधिकारों का मामला उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, सरकार कट्टर दलित विरोधी है. 267 अनुसूचित जाति को उनके सवैंधानिक अधिकारों को वंछित रखा है. कानून और सविंधान विरोधी सरकार है.

आगे उन्होंने कहा, अनुसूचित जाति को जो जाति प्रमाण पत्र का अधिकार दिया गया है, सरकार उसे छीन रही है. अनुसूचित जाति को प्रमाण पत्र बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्हें बनाकर नहीं दिया जा रहा है. एससी के छात्र-छात्राओं के साथ सरकार अन्याय कर रही है. छात्रवृत्ति में अपना अंश नहीं डाल रही.

लाल सिंह आर्य ने यह भी कहा, गुरुघासी के धाम में बनने वाले गुरुद्वारे के निर्माण को सरकार ने रोका. गुरु घासीदास अनुसूचित जाति के बड़े आराध्य देवता हैं. निर्माण कार्य को रोक कर सरकार ने समाज के साथ विश्वासघात किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें