दिल्ली. दहेज प्रताड़ना का सामना करने वाली महिलाओं को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष न्यायालय ने मंगलवार को अपने एक अहम फैसले में कहा कि दहेज प्रताड़ना के कारण अपने ससुराल से बाहर रहने वाली महिलाएं उस स्थान से जहां वह रहती हैं, अपने पति एवं उसके परिवार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करा सकती हैं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि विवाहित महिला का जहां ससुराल है, वहीं पर मामला दर्ज हो।

पीठ ने अपने फैसले में कहा कि पीड़ित महिला शादी से पहले और बाद में जहां रहती है उस स्थान के अलावा वह शरण लिए हुए स्थान से भी दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा सकती है। शीर्ष न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की रूपाली देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह अहम फैसला सुनाया।

दरअसल,अभी तक यह व्यवस्था थी कि पीड़ित महिला को अपने वैवाहिक स्थल पर ही केस लड़ना पड़ता था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद दहेज प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अब वह किसी स्थान से भी प्रताड़ना का केस दर्ज करा सकेंगी।