सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। एसटी-एससी छात्रों ने छात्रावास की समस्या को लेकर आदिम जाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के बंगले का  घेराव किया. हॉस्टल में रहने के लिए 25 वर्ष की उम्र बंधन हटाने के साथ 50 प्रतिशत बंदिश हटाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जब पढ़ने के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है तो व्यवस्थाओं में क्यों है.

मंत्री बंगला के घेराव करने पहुंचे एससी-एसटी छात्रों में शामिल नागेश्वर व हरीश बंजारे कहते हैं कि पढ़ाई के लिए जब कोई उम्र का बंधन नहीं है, तो हॉस्टल के लिए क्यों उम्र निर्धारित की गई है. इसके साथ ही जब स्कूल-कॉलेजों में शत-प्रतिशत सीटों में प्रवेश लिया जा रहा है, तो हॉस्टल में क्यों रहने के लिए 50 प्रतिशत की बंदिश लगाई गई है.

छात्रों ने बताया कि 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने चार दिन पहले मंत्री को ज्ञापन सौंपा था. चार दिन की मोहलत दी थी, लेकिन आज तक हमारी मांग पूरी होने पर घेराव करने पहुंचे हैं. अब अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम करेंगे.