दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार देश की सर्वोच्च अदालत होली की छुट्टी में भी खुली रहेगी और अदालती कामकाज निपटाएगी। ऐसा लोगों को राहत देने के मकसद से कोर्ट ने किया है।
भारत के चीफ जस्टिस ने कहा कि यह पीठ होली के दिन नहीं बल्कि पूरे सप्ताह काम करेगी। गौरतलब है कि अब तक अवकाश कालीन पीठ केवल गर्मियों की छुट्टी के दौरान कोर्ट में बैठती थी। ऐसा पहली बार होगा जब सुप्रीम कोर्ट में तत्काल मामलों की सुनवाई के लिए सात दिवसीय होली ब्रेक के दौरान एक अवकाश पीठ काम करेगी और मुकदमों का निपटारा करेगी।
दरअसल, अभी तक देश की सर्वोच्च अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही अवकाश कालीन बेंच सुनवाई करती थी लेकिन इस बार होली में भी अवकाश पर सुप्रीम कोर्ट ने काम करने का फैसला लिया है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने एक वकील की मांग पर ऐसा करने का ऐलान किया। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है।