रायपुर। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान से जुड़े ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़े हैं। धोखेबाज नकली चालान बनाकर लोगों को मैसेज भेजते हैं और उनमें दिए गए लिंक (जैसे APK फाइल) पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। इन लिंक के जरिए लोगों की निजी जानकारी और बैंक खाते से पैसे चुराए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन से संबंधित किसी भी आरटीओ ई- चालान का भुगतान केवल परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से ही करें।

परिवहन विभाग ने बताया है कि हाल ही में कुछ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को नकली संदेश या मेल भेजकर चालान राशि जमा कराने का प्रयास किया गया है। ऐसे प्रकरणों से बचने के लिए नागरिक किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या लिंक पर भुगतान न करें।

अपने वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करने के लिए वाहन मालिक विभागीय वेबसाइट पर जाकर पे -आन लाइन विकल्प का चयन करें। वाहन नंबर और चेसिस नंबर/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक डालने पर चालान से संबंधित संपूर्ण विवरण प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद नागरिक सीधे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।