पी रंजन दास, बीजापुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीजापुर में डीएमएफ में नान से बड़ा घोटाला का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिले को 700 करोड़ प्रतिवर्ष डीएमएफ के तहत मद प्राप्त है, लेकिन यह पैसा जिले के विकास पर खर्च ना होकर लूट का जरिया बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 20 सालों में यहां लगभग 14 हजार करोड़ का घोटाला डीएमएफ में हुआ है, जिसकी शिकायत वे जल्द ही ईडी, सीबीआई से करेंगे.
अमित जोगी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव का नेतृत्व करने बीजापुर पहुंचे थे. पांच सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग के नजदीक गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही नारेबाजी करते बेरिकेड्स पर चढ़ाई कर दी और सुरक्षा घेरा तोड़ अंदर दाखिल हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमा-झटकी हुई.
अमित जोगी ने इस दौरान सवाल किया कि शहीद कांग्रेसी नेताओं के परिजनों को भूपेश सरकार डिप्टी कलेक्टर की नौकरी दे सकती हैं तो मृत शिक्षकों की बेवाओं को अनुकम्पा के रूप में भृत्य जैसी मामूली नौकरी देने में असमर्थ क्यों है.
बीजापुर अब आन्दोलनपुर
अमित ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के चलते बीजापुर में कर्मचारी वर्ग उद्वेलित है. जगह-जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आन्दोलन पर हैं. बीजापुर की पहचान अब आन्दोलनपुर के रूप में हो चली है. भूपेश सरकार ने सत्तासीन होते 10 दिनों के भीतर नियमितीकरण का वायदा किया था, जो साढ़े चार साल बाद भी पूरे नही हुए. उधर यूपी में प्रियंका गांधी संविदा नहीं सम्मान का नारा दे रही हैं.
सिलगेर गोलीकांड की जांच क्यों नहीं?
अनुकम्पा, नियमितीकरण के अलावा सिलेगर गोलीकांड को लेकर भी अमित जोगी सरकार पर बरसे. उनका कहना था जब सारकेगुड़ा, एड्समेटा गोलीकांड की न्यायिक जांच हो सकती है तो सिलगेर की क्यों नहीं, क्या वजह है कि मारे गए निहत्ते आदिवासियों को सरकार न्याय देना नहीं चाहती. मुख्यमंत्री जब लखीमपुर जाकर वहां पीड़ित किसानों के परिवारों को मुआवजा बांट सकते है तो सिलगेर में मारे गए आदिवासी लोगों के परिवारों को मुआवजा देने में देरी क्यों हो रही है.
ये भी पढ़ें-
- रफ्तार का कहर: 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटता रहा, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
- पंजाब की गाड़ी ने दिल्ली में कराया राजनीतिक बवाल: BJP ने 100 करोड़ मानहानि का किया केस, केजरीवाल-भगवंत मान को माफी मांगने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
- Saif Ali Khan ने ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, वायरल हो रहा है Photo …
- कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में जान लें- Digital Fraud On Parcel Box
- गणतंत्र दिवस 2025 : डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने जालंधर थाने का किया अचानक निरीक्षण
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक