कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मानसून की दस्तक दर्ज की जाने लगी है। इसी बीच नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर अपने क्षेत्र में आने वाले सभी छोटे बड़े नालों की सफाई का दावा कर रही है। यही वजह है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी शहर के नाले बदहाल है। ऐसे में यह भी नगर निगम के घोटालों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीटः वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार

ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में बहने वाले 432 छोटे-बड़े नालों की सफाई पर नगर निगम सालाना करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। लेकिन नालों की सफाई कैसी होती है, इसकी हकीकत गंदगी और गाद से पटे नालों की तस्वीरों से देखी जा सकती है। शहर में जुलाई के बाद मानसून सक्रिय होगा। लेकिन हालत ये है कि अगर ग्वालियर में एक घंटे की बारिश हो जाएं, तो सैंकड़ो इलाके डूब क्षेत्र में आ जाते है। शहर में हर साल जलभराव की समस्या से निपटने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद इस परेशानी का हल नहीं निकल पा रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सड़क दुर्घटना के बाद दुधमुंहे को गोद में लिए महिला की पिटाईः भीड़ ने घसीट घसीट कर पीटा, VIDEO वायरल

शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए 11 साल पूर्व एडीबी प्रोजेक्ट के तहत 30 करोड़ रुपए ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च कर सिटी सेंटर और पड़ाव क्षेत्र में लाइन डाली गई थी। लेकिन यह लाइन अब बंद हो चुकी है और जरा सी बारिश में ही शहर में जलभराव की स्थिति बन रही है। हालांकि निगम आयुक्त का दावा है की नालों की सफाई की जा रही है।

गौरतलब है कि, यदि जिम्मेदारों ने समय रहते इस व्यवस्था को धरातल पर दुरुस्त नहीं किया तो आने वाले दिनों के भारी बारिश के हालात के दौरान आर्थिक हानि के साथ जनहानि भी हो सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m