शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में साइबर ठग धोखाधड़ी के नए नए तरीके एपना रहे हैं। इसी कड़ी में SIR प्रक्रिया में OTP मांग कर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण Special Intensive Revision) के नाम पर ठगी का मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है।

25 नवंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, बाबा महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

कभी भी ओटीपी या निजी जानकारी न दें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की मतदाताओं को जारी एडवाइजरी में कहा है कि- OTP के नाम पर ठगी की शिकायतें सामने आई है। SIR के दौरान कभी भी ओटीपी या निजी जानकारी न दें। एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। किसी से शुल्क या लिंक पर क्लिक करने की मांग स्वीकार्य नहीं है।

मध्यप्रदेश में ठंड से थोड़ी राहत: भोपाल का न्यूनतम तापमान 16 दिन बाद 14 डिग्री पहुंचा, अगले 3 दिन रहेगा

बीएलओ/हेल्प-डेस्क से संपर्क करें

मतदाता जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल पर देखें: voters.eci.gov.in व ceoelection.mp.gov.in। 2003 मतदाता सूची की जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ/हेल्प-डेस्क से संपर्क करें। संदिग्ध कॉल/लिंक की रिपोर्ट तुरंत करें-राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत या जानकारी दे सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H