शरद पाठक, छिंदवाड़ा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) जुन्नारदेव के कार्यालय में करोड़ों रुपए की राशि के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर जबलपुर की संभागीय टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों बैंक खाता और पुराने रिकॉर्ड्स की जांच की। जिसमें लगभग एक करोड़ 32 लख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। फिलहाल, इस मामले में कार्यालय का एक बाबू संदेह के घेरे में है। जिसने अपने खाते में लगभग 32 लाख रुपए डलवाए हैं। इसके अलावा अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खातों में भी रुपए डलवाए हैं।

जबलपुर की संभागीय टीम के साथ जांच करने पहुंचे एक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव कार्यालय में आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले की जांच में यहां पर कई रिटायर्ड कर्मचारियों और ऐसे कर्मचारी जो मृत हो चुके हैं उनके अर्जित अवकाश सहित अन्य मदों की राशि का मामला है।

PM जन मन योजना में घूसखोरी: बैगा आदिवासियों ने महिला सचिव पर लगाए अवैध वसूली के आरोप, CEO ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात

संभागीय कार्यालय जबलपुर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जांच में पाया गया है कि कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 मोहम्मद तौसीफ खान ने अवैध तरीके से अपने खाते में 31 लाख 30 हजार डलवाए। इसके साथ ही अपनी पत्नी बहन और अन्य रिश्तेदारों के खाते में भी इसने रुपए डलवाए हैं। जांच कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अब इसकी रिपोर्ट संभागीय कार्यालय जबलपुर को सौंपी जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H