अगर आप Facebook का इस्तेमाल करते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आजकल एक नया फेसबुक सामने आया है, जो स्कैमर्स को फंसाने की कोशिश कर है. इस स्कैम में स्कैमर्स आपको Look who just died, का मैसेज करते हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योकि हैकर्स आपको भी ऐसे ही टारगेट कर सकते हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये नए तरह का स्कैम ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा देखा जा रहा है. इस स्कैम में हैकर्स लोगों को फेसबुक पर इस ऐसा मैसेज भेजते हैं जिसमें ये लिखा जाता है कि देखिए आपका कोई करीबी मर चुका है. इस मैसेज में एक लिंक होता है. जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो उससे फेसबुक आईडी और पासवर्ड मांगा जाता है ताकि वह लिंक को आगे पढ़ पाएं. जैसे ही व्यक्ति ये सब डिटेल्स डालता है तो उसका अकाउंट हैक हो जाता है और हैकर इस अकाउंट से सभी पर्सनल इनफार्मेशन चुरा लेते हैं, जैसे DOB, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल्स (यदि हैं तो) आदि. इसके अलावा हैकर्स इस आईडी से उस व्यक्ति के दोस्तों को भी ऐसा ही मैसेज भेजते हैं ताकि डेटा को चुराया जा सके. इनफार्मेशन मिल जाने पर वे इससे लोगों का निजी डेटा और पैसा चुराते हैं.

अकाउंट हैक होने के बाद स्कैमर्स करते हैं बड़ा खेल

जैसे ही आप अपने फेसबुक की लॉगइन डीटेल्स एंड ट करते हैं वैसे ही स्कैमर्स तुरंत एक्टिव हो जाते हैं. स्कैमर्स सबसे पहले आपके फेसबुक अकाउंट पर कब्जा जमा लेते हैं और आपका पूरा एक्सेस खत्म हो जाता है. इसके बाद स्कैमर्स का अगला निशाना होता है आपका बैंक अकाउंट जिसके लिए वह आपकी पर्सनल डिटेल्स निकालते हैं और फिर जैसे ही उनके पास डिटेल सकती है वैसे ही आपका बैंक अकाउंट हैक करने का प्रोसेस शुरू कर दिया जाता है. अगर आप इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और इन्हें देखते ही दूर हट जाएं.

अब तक गवां दिए इतने रुपये

ऑस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग (ACCC) स्कैमवॉच के अनुसार, अकेले 2023 में फिशिंग की वजह से ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने 11.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा रुपए ठगो के साथ चढ़ाएं हैं. एक रिपोर्ट में ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि हर सात मिनट में यूके में एक ग्राहक मेटा के अलग-अलग प्लेटफार्म में ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो जाता है और हफ्ते भर में लोग 5,00,000 पाउंड से भी अधिक पैसा गवा देते हैं. एकऔर हैरान करने वाली खबर ये है कि ऑनलाइन शॉपिंग घोटालों में से दो-तिहाई से अधिक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शुरू होते हैं. इसकी जानकारी यूके स्थित लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप के रिसर्च में सामने आई है.

खुद को ऐसे रखें सेफ

फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने आप को इस तरह के स्कैम से बचाए रखने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक या मैसेज को न खोलें और अगर कोई आपको बार-बार ऐसे मैसेज भेज रहा है तो उसे फौरन ब्लॉक और रिपोर्ट करें.