जगदलपुर। युवक कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय ने सुकमा जिले के पीडीएस सिस्टम स्वास्थ्य सुविधा बिजली और पानी के मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और उन्होंने इन सब मामलों पर कार्यवाही की मांग भी की है! ज्ञात हो की यूथ कांग्रेस की टीम ने 23 अगस्त को सुकमा जिले के कोंटा ब्लाक के चिंतलनार क्षेत्र के 22 गांव का दौरा किया था।
जगदलपुर कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान महासचिव दुर्गेश राय ने पीडीएस मामले पर भाजपा और प्रशासनिक तंत्र के इशारे पर घोटाले करने का आरोप लगाया! महासचिव राय ने बताया कि मोरपल्ली चिमलीपेंटा पेद्दा बोडकेल चिन्ना बोडकेल रायगुडा के ग्रामीणों ने अपनी व्यथा हमें बताएं जिसकी रिपोर्ट हम प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल को सौंपेंगे प्रारंभिक पूछताछ में जो पता चला है उसके आधार पर वर्षों से मां वादियों के नाम पर पीडीएस घोटाला किया जा रहा है इस घोटाले में भाजपा के नेताओं के साथ-साथ खाद्य विभाग के अधिकारी भी संलिप्त है उन्होंने कहा कि कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पीडीएस माफिया हावी है जिस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।
एक माह में मर गए 4 ग्रामीण
सुकमा जिले के जिस क्षेत्र से हम आए हैं उस क्षेत्र में 108 और 102 की सेवाएं लोगों को नहीं मिल रही है जिसके कारण एक माह के भीतर 4 लोगों की मौत हो गई है दुर्गेश राय ने नाम भी बताएं जिसके अनुसार नागाराम निवासी कुंजाम दुल्ले एलम पल्ली निवासी मरकाम आयते बुधरी जोगा एवं एक अन्य! वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मडकम आयते की बेटी का स्वास्थ्य खराब है जिसे मल्कानगिरि भेजा गया है।
कांग्रेसियों की लड़ाई के बदौलत मिला कुलपति
प्रदेश सचिव सुशील मौर्य ने बताया कि बस्तर विश्वविद्यालय में लंबे समय से कुलपति का पद रिक्त था और सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को इसका जिम्मा सौंपा था जिससे कई कार्य प्रभावित हो रहे थे कांग्रेस पार्टी के सभी विंगो द्वारा लड़ाई लड़ी गई जिस के बदौलत नया कुलपति की नियुक्ति की गई है!