प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में जल्द ही स्कैनिंग मशीन लगने वाली है. यानी अब बिना स्कैनिंग कोई भी सामान पार्सल से बुक नहीं किया जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक स्कैनिंग मशीन पार्सल ऑफिस में पहुंच चुकी है और इसका जल्द इंस्टॉलेशन किए जाने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे सामान की पहचान कैसे करें. वहीं इस काम में आरपीएफ की भी मदद ली जाएगी. (नीचे पढ़े पूरी खबर…)
स्कैनिंग से बढ़ेगी सुविधा
वर्तमान समय में पार्सलों की जो बुकिंग हो रही है. उसके जांच की कोई सुविधा स्थानीय रेलवे प्रबंधन के पास नहीं है. यही वजह है कि कई बार शक की स्थिति में रेलवे द्वारा इसकी जांच आरपीएफ के माध्यम से कराई जाती है. आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सामानों की जांच करती है. नई व्यवस्था शुरू होने के बाद सामानों की जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जो भी सामान रेलवे की तरफ से ट्रेनों में जाएगा. वह पूरी तरह सुरक्षित होगा.
कुछ सामानों को किया गया है प्रतिबंधित
रेलवे राजस्व प्राप्ति के लिए पार्सल बुकिंग पर विशेष जोर देती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष नजर रखी जाती है. यही वजह है कि पार्सल में कई सामानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन कुछ लोग पार्सल में इसके ले जाने का प्रयास करते हैं. मैनुअली जांच में वे सामान नहीं पाते हैं, लेकिन लगेज स्कैनर लग जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी. स्कैनर के माध्यम से बुकिंग वाले सामानों में प्रतिबंधित वस्तुओं को पता लगाया जा सकेगा.
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में 2028 तक गरीबी समाप्त करने का फैसला, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत बंदूक की नोक पर गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना
- Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
- विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात