शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां महिला को भूत बनकर पति और ससुराल वालों को डराना महंगा पड़ गया। बात अब फैमिली कोर्ट तक पहुंच गई है। हालांकि पत्नी यह सब क्यों और किस लिए करती थी, इसकी वजह भी बताई है। आइए जनाते है आखिर पूरा मामला क्या है…
भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहां एक पति ने तलाक का केस फाइल किया है। बताया गया कि उसकी पत्नी आईने के सामने बैठक कर अजीब हरकतें करती थी। पत्नी की इस हरकत से पति काफी डर गया था। पति के पूछने पर कहती थी कि वह मजाक कर रही है। लेकिन घर में कई बार इसी तरीके से सिलसिला चलता रहा। आखिर में पति ने डिवोर्स का केस कर दिया।
ये भी पढ़ें: अधिकारी का दूसरे की बीवी से अवैध संबंध: दोनों के फोटो भी हुए वायरल, पति ने पूछा तो अफसर ने दी धमकी, कहा- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
वहीं फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि ससुराल वाले बहुत काम करवाते हैं। मन बहलाने के लिए भूत की आवाज निकालती हूं। साथ ही उसने यह भी बताया कि मुझे पति का समय मिल सके, इसलिए इस तरह की हरकतें करती हूं। फिलहाल फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के बाद ही इस मामले का हल निकल पाएगा।