सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बीएड कॉलेजों के शैक्षणिक स्तर को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर निरीक्षण दल का गठन किया गया है. जाँच के दायरे में सभी डीएड, बीएड, बीएससी बीएड, एमएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाली संस्थाओं को रखा गया है. इस संबंध में SCERT संचालक ने आदेश जारी किया है.

SCERT संचालक राजेश सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए रखा लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ शिक्षा की पढ़ाई को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र जाँच दल का गठन किया गया है. जाँच के लिए दो-दो सदस्यीय 10 टीम बनाई गई है, जो निर्धारित मापदण्ड अनुसार जाँच करेगी.

संस्थानों की जांच के दौरान, महाविद्यालय की भूमि, महाविद्यालय में डीएड, बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड के अतिरिक्त संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी, NCTC के नियमानुसार अकादमी स्टाफ, स्टाफ को वेतन बैंक के माध्यम से दिया जाता है या नहीं, स्टाफ की उपस्थिति और महाविद्यालयों में उपलब्ध संसाधानों की जानकारी हासिल की जाएगी.