रमेश सिन्हा, पिथौरा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठे हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

धरने पर बैठे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा के सदस्यों की मांग है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे पटवारी राजेंद्र डोगरे और डॉक्टर अमृत रोहलेडर के खिलाफ कार्रवाई के अलावा ग्राम कोटोभाठा में बड़ादेव ठाना को तोड़कर अतिक्रमण और ग्राम खपराखोल में ठाकुर परिवारों के समाधि स्थल में तोड़-फोड़ के मामले में कार्रवाई करने की मांग शामिल है.

मोर्चा पदाधिकारियों के धरना पर बैठे होने की सूचना पर तहसीलदार टीआर देवांगन मौके पर पहुंचकर चर्चा की. उन्होंने तीनों मामलों के संबंध में कहा कि फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में न्यायालय से स्टे मिला हुआ है. वहीं पटवारी राजेंद्र डोगरे के जाति मामले में जांच कर रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप दी गई है. वहीं दूसरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.