रायपुर. कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का 25 और 26 फरवरी कांग्रेस अधिवेशन का शेड्यूल जारी किया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, कल सुबह 9 बजे PCC और AICC डेलीगेट से चर्चा करेंगे. 11ः15 बजे संविधान संसोधन प्रस्ताव लाया जाएगा. वहीं 11ः30 बजे सोनिया गांधी का भाषण होगा.

इसके बाद 12 बजे राजनीतिक,आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. शाम 7ः30 बजे कल्चरल प्रोग्राम होगा. वहीं 26 फरवरी को 9ः30 बजे फिर तीन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. 10ः30 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा. 12 बजे फिर प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी जोकि, 2 बजे तक चलेगी. 3 बजे CM भूपेश, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आमसभा को संबोधित करेंगे.