Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं। इसके जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं. यात्रा के तहत वे राज्य के सभी जिलों में दौरा कर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अब तक 7 चरणों की यात्रा बिहार में कर चुके हैं. वहीं, अब वे यात्रा के 8वें चरण पर निकलने वाले हैं. राजद ने तेजस्वी के 8वें चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है.

इन 3 जिलों का दौरा करेंगे तेजस्वी

अपने आठवें चरण में तेजस्वी यादव 3 जिलों का दौरा करेंगे,जिसमें सिवान, सारण और वैशाली शामिल है.
राजद के द्वारा बताया गया है कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सिवान से करेंगे. 30 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक सीवान सहित तीन जिलों के लिए तेजस्वी की यात्रा के कार्यक्रम तय किए गए हैं.

प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी जानकारी

तेजस्वी के 8वें चरण के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि, तेजस्वी आगामी 30 जनवरी को सिवान, 31 जनवरी को सारण और 1 फरवरी को वैशाली में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चुनावी चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि, कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की हस्ताक्षर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है.

विधानसभा से पहले एक्शन में तेजस्वी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से जारी है. एजाज अहमद ने बताया कि, आगे के अन्य जिलों के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी सभी जिलों में यात्रा कर रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी कार्यकर्ताओं से मिलकर बातचीत करते हैं और पार्टी में जो भी कमियां हैं उसको समझते हैं और दूर करने की कोशिश करते हैं. साथ ही पार्टी के हित में फैसला भी लेते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री के दरवाजे पर खड़ा होकर गिड़गिड़ाते थे लोग’, मंगल पांडे ने लालू राज का जिक्र करते हुए RJD पर बोला हमला, कहा- उस समय अपराधी…