रायपुर. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि को एक नोटिस भेजा है. आयोग ने नोटिस में पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पूछा है कि 9 अप्रैल को जारी किये गए रिक्त पदों की भर्ती विज्ञापन में सभी पद अनारक्षित क्यों है…?

आयोग ने इस संबंध में विश्वविद्यालय को नोटिस में आगे कहा है कि 7 मई तक विश्वविद्यालय सेटअप अनुसार वर्गवार जानकारी, स्वीकृत अनुसूचित जनजाति के स्वीकृत पदों, भरे गए पदों एवं रिक्त पदों का विवरण माँगा है.

साथ ही अनुसूचित जनजाति आयोग ने विश्वविद्यालय से यह भी पूछा है कि  भारत सरकार विवि अनुदान आयोग की ओर से 20 अप्रैल को जारी पत्र के अनुसार नियमों का पालन किया गया है या नहीं. आयोग ने यह भी पूछा है कि पत्रकारिता विवि में अनुसूचित जनजाति के आरक्षण प्रतिशत किया गया है कि नहीं…?