नई दिल्ली . कोचिंग संस्थानों के भुगतान में देरी के कारण दो साल से बंद जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को अगस्त में रि-लॉन्च करने की तैयारी है. दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों के बकाया का भुगतान करने की योजना पर काम कर रही है, जिसके बाद इसे दोबारा से छात्रों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

दरअसल, दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद कमजोर वर्ग (एसी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग) के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडकिल, सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना था.

कोचिंग संस्थानों के साथ सरकार ने किया था करार दिल्ली सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए राजधानी के कुल 46 कोचिंग संस्थानों के साथ समझौता किया था. वहां पंजीकरण कराने वाले छात्रों की पढ़ाई का खर्च सरकार को उठाना था.

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन सभी कोचिंग सेंटरों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, जिनके पास फायर विभाग की एनओसी नहीं है. निगम ने कई कोचिंग सेंटरों को नोटिस भी जारी किया है. अब इन पर निगरानी की जाएगी कि यह सेंटर आग से बचाव के लिए फायर एनओसी ले रहे हैं या नहीं या इस संबंध में आवेदन कर रहे हैं या नहीं.