एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या वृद्धि दिए बयान पर पलटवार किया है, ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनसंख्या वृद्धि और अन्य मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जैसे लाड़ली बहना के अकाउंट में पैसे आते हैं, वैसे ही मोहन भागवत को यह कहना चाहिए कि अगर कोई ज्यादा बच्चे पैदा करेगा तो हम उसके खाते में इतने पैसे देंगे. मोहन भागवत को बोलना चाहिए कि जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा हम उसके खाते में 1500 रूपये या 2000 डालेंगे. उन्हें ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए.


दअसल मोहन भागवत ने नागपुर में जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम हो जाती है तो समाज का पतन निश्चित है. मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का जन्म होना चाहिए.

अजित पवार से चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ने की EVM जांच की मांग, जमा किए 9 लाख रुपये

नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाए- ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, ये नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाना चाहिए थाए जिन्होंने कहा था कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते है, हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र छीनकर उन्हें दिया जाएगा जो ज्यादा बच्चे पैदा करते है. उन्होनें यह भी कहा कि अल्लाह की दुआ से मेरे पास छह बच्चे हैं. नरेंद्र मोदी भी छह भाई-बहन हैं और अमित शाह भी छह भाई-बहन हैं.

जब सोनिया गांधी के कॉल का इंतजार करती रही नजमा, कांग्रेस छोड BJP में आई हेपतुल्ला ने अपनी किताब में किया ये बड़ा खुलासा

एमआईएम प्रमुख ओवैसी ने अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े विवाद पर भी अपनी बात रखी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया, अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर ओवैसी ने कहा, अजमेर शरीफ दरगाह भारत की धर्मनिरपेक्षता का प्रतिनिधित्व करती है. न केवल अजमेर शरीफ दरगाह, बल्कि सलीम चिश्ती दरगाह भी जांच के दायरे में है. इस तरह के विवादों से देश की धर्मनिरपेक्षता पर कोई आंच नही आनी चाहिए उन्होंने कहा कि प्लेसेस ऑफ़ वर्सेप एक्ट का पालन किया जाना चाहिए.

कांग्रेस की संविधान यात्रा में उठा संभल का मुद्दा, खड़गे बोले – ‘ताज महल और लाल किला भी मुसलमानों ने बनाया उसे भी जाकर तोड़ दो’

महाराष्ट्र में वोट शेयर बढ़ा, मराठा आरक्षण को लेकर हम प्रतिबद्ध
हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि महाराष्ट्र में हमने जिन सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन सभी जगह हमारा वोट शेयर बहुत अच्छा रहा. हम अपनी कमियों पर काम करेंगे और आगे बढ़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र मे हम मराठा आरक्षण के मुद्दे पर प्रतिबद्ध है हम मराठा आरक्षण के लिए आगे भी अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें