फीचर. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश में विकास की रोशनी फैलाई है. चारों ओर से सरकार पर विकास की दुआएं बरस रही हैं. भूपेश सरकार ने लगभग हर क्षेत्र को विकास की रोशनी से चमक रहा है. प्रदेश के सुदूर अंचलों तक बिजली और पक्की सड़कें पहुंच रही हैं. ग्रामीणों की जिंदगी में खुशहाली आ रही है. चारों ओर से विकास की बयार घर कर रही है. बघेल सरकार तरक्की और कामयाबी की मशाल जला रही है, जिसका उदाहरण ये ग्रामीण इलाके हैं, जहां से बघेल सरकार को वाहवाही मिल रही है.
पक्की सड़कों ने बदली सुकमा की तस्वीर
सुदूर और कठिनाइयों से भरे यहां के गांव-गांव तक पहुंच रही पक्की सड़कों ने सुकमा के ग्रामीण क्षेत्रांे की तस्वीर ही बदल दी है. सड़क बनने से जहां विकास की गति तेज हुई है तो वहीं सुरक्षा कैंपों की स्थापना से ग्रामीणों को सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. अधोसंरचना निर्माण और जन जीवन की मूलभूत सुविधाओं की आसान पहुंच के लिए सड़क पहली जरूरत होती है. इस कमी को चरण बद्ध तरीके से पूरा करके भूपेश सरकार ने अपनी दूरदर्शिता का बहुत ही प्रभावशाली तरीके से परिचय दिया है.
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की पहुंच
छत्तीसगढ़ में बिजली का प्रमुख स्रोत ताप विद्युत है. विद्युत के इस विकल्प को चुनने के पीछे का कारण राज्य में कोयले के विशाल संसाधनों का होना है. ग्रामीण विद्युतीकरण न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करता है बल्कि जीवन को हर दिशा से आसान बनाकर इंसान को आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करता है.
सिलगेर में जल रही विकास की बिजली
तमस की कालिख में विकास की रोशनी डालने वाली छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने विकास की मुख्यधारा से दूर रहने वाले गांव में आशा की एक नई किरण पैदा की है. सुकमा क्षेत्र के सिलगेर, कोलईगुड़ा, कमारगुड़ा गांव इस बात का जिंदा सबूत है कि जब अंधेरा दूर होता है तो जीवन कैसे गति पाती है. नक्सल समस्या से जूझते और विकास की दौड़ में पिछड़ते गांव में छत्तीसगढ़ सरकार ने गांव की सुरक्षा के लिए बने कैंपों को मजबूत किया. इसके बाद उन्हीं कैंपों की सुरक्षा घेरे में गांव में विकास की गंगा बहाने की मुहिम प्रारंभ की है. उसी तारतम्य में कभी नक्सल समस्या से जूझते गांव-गांव के घर-घर रोशन हो रहे हैं.
सुदूर और दूरूह क्षेत्रों में विद्युत की पहुंच हुआ संभव
छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल तक भी विद्युत की पहुंच अभी बन रही है, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. ऐसे दूरूह स्थानों तक बिजली पहुंचाई जा रही है, जिसकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. बस्तर का घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां किसी किस्म का विकास कार्य संभव नहीं माना जाता था, ऐसे स्थानों को हर तरह से विकसित करके वहां तक शासकीय सेवा और सुविधा की आसान पहुंच बनाई जा रही है, जिसमें बिजली भी शामिल है.
मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना हुई कारगर
मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना से 653 परिवारों के जीवन में हुई रोशनी एक दिन बढ़ते हुए निश्चित रूप से समूचे छत्तीसगढ़ में फैल जाएगी. आधुनिक जीवन में विद्युत की भूमिका कितनी अहम है ये कहने सुनने जैसी कोई बात ही नहीं है. विकास के पथ में बिजली के बिना एक पग भी धरना मुहाल है. बिजली के बिना कमरे, घर और गांव में ही नहीं अब तो जीवन में भी अंधकार फैल जाता है. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने ऐसे अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर 615 परिवारों को विद्युत रौशनी का नया सवेरा दिया है.
विद्युतीकरण योजना की सामूहिक प्रयास का सुंदर परिणाम
कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल जूसेफ केरकेट्टा ने बताया कि कलेक्टर हरिसण् एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत कोलईगुड़ा के 82 परिवारों के साथ ही करीगुण्डम के 160, कमारगुड़ा के 120, नागलगुण्डा के 81 तथा सिलगेर के 210 घरों में विद्युत लाइन कनेक्शन किया गया है.
घर, बिजली के तार से जुड़ते ही चमक उठा, इन घरों में बिजली पहुंची नहीं इनकी बुझी-बुझी सी जिंदगी में बिजली कौंध गई कहना ज्यादा उपयुक्त होगा. ये तमाम वही क्षेत्र हैं जहां नक्सल अवरोध विकास के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी. इन क्षेत्रों में पूर्व में नक्सल अवरोध के कारण विद्युत व्यवस्था किया जाना संभव हो नहीं पा रहा था, लेकिन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के बाद गांव का पूरा माहौल ही बलद चुका है. पहले बिजली कैंप तक उसके बाद गांव के घर-घर तक पहुंचा दी गई है.
सुकमा में भूपेश सरकार की हो रही सराहना
सुकमा जिले की बदलती तस्वीर ने समूचे राज्य में एक उत्साह का वातावरण पैदा कर दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. जन जीवन को सीधे-सीधे प्रभावित करने वाले कदम की हर दूर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक