दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। इस कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा साफ दिखा। अब सिंधिया ने विरोधियों पर निशाना साधा है।
कैबिनेट विस्तार में 28 मंत्रियों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमें के एक दर्जन विधायक मंत्री बनाए गए हैं। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का नहीं, यह जनसेवकों का गठन है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जान लें ‘टाइगर अभी जिंदा है।’
गौरतलब है कि सिंधिया के खिलाफ मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता लगातार कोई न कोई बयान दे रहे हैं। अब सिंधिया के इस बयान को उनका जवाब माना जा रहा है। कैबिनेट विस्तार में अपना दबदबा दिखाने के बाद सिंधिया इन दिनों पूरे फार्म में हैं। माना जा रहा है कि सिंधिया को भाजपा हाईकमान का वरद हस्त प्राप्त है। उनको जल्द ही केंद्र में किसी बड़े पद से नवाजा जा सकता है।