शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र इस बार कई मुद्दों को लेकर गरमाएगा। पक्ष विपक्ष में तीखे सवाल जवाब भी होंगे। इसी कड़ी में विधानसभा सत्र में प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना का मुद्दा गूंजेगा। विधायकों ने साल 2018 से लेकर 2024 तक छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी मांगी है।

विधायकों ने गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्रों को कितनी राशि मिली है इसकी जानकारी मांगी है। प्रश्न लगने के बाद ओएसडी ने जनजाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा और सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों से ब्यौरा मंगाया है। बजट सत्र के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री कितनी योजनाओं का लाभ छात्रों को मिला यह बताएंगे।

पौधरोपण अभियानः वन विभाग इस बार लगाएगा 4 लाख से ज्यादा पौधे, ग्रामीण महिलाओं को जोड़ने का निर्णय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m