सुनील जोशी, अलीराजपुर। योजनाओं के नाम पर सरकार के खज़ाने पर सरकारी मुलाज़िम कैसे डाका डालते है इसकी बानगी देखने को मिली आदिवासी जिले अलीराजपुर में। जहां बच्चों के लिए आई छात्रवृत्ती समेत अन्य कई मदों की करोड़ों की राशि कर्मचारी डकार गए। कट्टीवाड़ा ब्लॉक एज्यूकेशन विभाग के जिम्मेदारों ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों की खातों में 20 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा कर दिया। पांच सालों से चल रहे इस गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब वरिष्ट लेखा एवं कोष विभाग ने दस्तावेजों की जांच की।
अलीरापुर जिला कोषालय से मिले व्हाउचर की ऑडिट के दौरान कोष एवं लेखा विभाग को कट्टीवाड़ा बीईओ कार्यालय से 135 खातों में संदिग्ध भुगतान मिला। हैरानी की बात यह है की इन 134 खातों में 35 खाते एक ही समाज के लोगों से जुड़े मिले। इसके बाद ही जांच का दायरा बढ़ाया गया और पिछले 5 वित्तीय वर्षों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में चौकाने वाले आंकड़े सामने जिसमें 20 करोड़ से अधिक की राशि फर्जी खातों में हस्तांतरित पाई गई।
3 माह से अधिक लंबी चली जांच के बाद इंदौर कमीश्नर कार्यालय से मिले प्रतिवेदन के आधार पर अलीराजपुर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त में मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे, लेकिन पुलिस ने दस्तावेजों की कमी का हवाला देकर प्राथमिकी दर्ज करने से इंनकार कर दिया था। कल देर शाम दस्तावेजों की पूर्ति के बाद प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़, 3 तत्कालीन बीईओ समेत 6 कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामले में आरोपियों के खिलाफ कट्टीवाड़ा थाने पर अमानत में खयानत व धोखाधड़ी समेत आयपीसी की विभन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस विवेचना पूरी होने पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
क्रं अरोपी का नाम पद व कार्यकाल भूमिका वर्तमान स्थिति
1 मधूलाल परमार 2018 तक बीईओ रहे भुगतान अप्रूव किये सेवानिवृत्त
2 अच्छेलाल प्रजापति 31 अक्टू तक बीईओ रहे भुगतान अप्रूव किये सेवानिवृत्त
3 रामनारायण राठौर 2023 तक बीईओ रहे भुगतान अप्रूव किये प्रभारी प्राचार्य
4 मोइनुद्दीन शेख चांदपूर में लेखापाल आईडी पासवर्ड का उपयोग सेवानिवृत्त
5 रमेशचंद्र बघेल आमखूंट स्कूल में आईडी पासवर्ड का उपयोग सेवा में है
6 कमल राठौड़ प्राभारी लेखापाल डीडीओ कोड से भुगतान सेवा में है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक