दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन के चलते देशभर के स्कूल और कॉलेज करीब दो महीने से बंद हैं। अब इनको लेकर सरकार ने स्थिति साफ कर दी है।
दरअसल, इस तरह की अफवाहें सामने आ रही थी कि स्कूल खोलने पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। ये भी चर्चा चल रही थी कि ग्रीन और आरेंज जोन में स्कूल जुलाई तक खोले जा सकते हैं। इन सबके बीच अब गृह मंत्रालय ने स्कूल और कॉलेजों को दोबारा खोलने को लेकर स्थिति साफ कर दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर साफ कर दिया कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक लगी हुई है। गृह मंत्रालय के इस बयान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें जल्द ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल और कॉलेज खोलने की बात की जा रही थी।