रायपुर। बेंगलुरू की रायपुर स्थित ब्रांच ब्रेनी स्टार का दूसरा एनुअल फिएस्टा का आयोजन किया गया. आयोजन में नन्हे बच्चों ने आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति ने पालकों का मन मोह लिया. इस मौके पर जाने माने वकील फैजल रिज़वी और अय्यूब अली ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में सबसे बड़ा योगदान उस समाज के शिक्षित होने पर निर्भर होता है.

मुस्लिम समाज मे शिक्षा की कमी को दूर करने और मुस्लिम बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ इस्लामिक संस्कार देने की पहल स्कूल ने की है.  इस मौके पर बंगलोर से आये सय्यद तनवीर अहमद ने ” कहा आज के बच्चे कल अलग अलग क्षेत्रों में लीडर बनेंगे, पेरेंट्स अपने बच्चो को घर पर ऐसे व्यवहार सिखाये जिससे बच्चे बाहर एक मिसाल कायम कर सके.

Adm सुनील कुमार ने कहा 200 साल पहले सर् सय्यद अहमद खान ने इंग्लिश के महत्व को समझा था और काम किया रायपुर में तालीम को लेकर नए विचार के साथ जो काम की शुरुआत हुई है वो काबिले तारीफ है.