भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कड़ाके के ठंड के बीच स्कूल जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 25 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। लगभग दस बच्चों की हड्डियां टूट गई है। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। डंपर से भिडऩे के बाद स्कूल बस पेड़ से जा टकराई थी।
छुट्टी के बाद भी बुलाया था स्कूल
मामला, भरतपुर के नदबई नगर सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह 8:30 बजे का है। एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को नदबई हॉस्पिटल पहुंचाया। सीटों के बीच फंसे बच्चे काफी देर तक चीखते-पुकारते रहे। स्कूल की छुट्टी के बावजूद बच्चों को जबरन स्कूल बुलाने वाले संचालक के खिलाफ प्रशासन अब कार्रवाई की बात कर रहा है।
गंभीरों को किया भरतपुर रेफर
नदबई हॉस्पिटल में बेड की संख्या कम होने के कारण यहां एक बैड पर दो-तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 7 बच्चों को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया है। सनशाइन स्कूल की बस लालपुर, अग्निपुरा, ऊंच, करीली से बच्चों को लेकर नदबई की ओर आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।