लुधियान. सर्दी में धुंध ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह खन्ना में नेशनल हाईवे पर धुंध के बीच बड़ा हादसा हुआ।
यहां स्कूली बच्चों की बस समेत 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। लोगों ने नेशनल हाईवे के बीच खड़े होकर शोर मचाया और दूसरे लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया।
शनिवार सुबह से धुंध काफी ज्यादा थी और विजिबिल्टी बहुत कम थी। इसी बीच लुधियाना से अंबाला जाते समय दहेड़ू गांव के पास सबसे पहले लुधियाना के एक स्कूल की बस आगे जा रही गाड़ी, जिसमें शीशा लोड था, के साथ टकरा गई। पीछे आ रही गाड़ियां इन वाहनों के साथ टकराती रहीं। कुल 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकराईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह बैनीपाल और कोट पुलिस चौकी इंचार्ज जगतार सिंह मौके पर आए।
क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड करते हुए ट्रैफिक चालू किया गया। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई। बता दें कि 13 नवंबर को भी इस जगह से थोड़ा आगे बड़ा हादसा हुआ था। धुंध में एक साथ 50 के करीब गाड़ियां टकरा गई थीं। कुल तीन जगह पर 100 के करीब गाड़ियां टकराई थीं। जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने अपने पोस्ट शेयर करके दुख जताया था। सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह घायलों का हाल जानने खन्ना आए थे।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा