मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नेपानगर में निजी स्कूली बस (School Bus) सड़क हादसे (Accident) का शिकार हो गई। जिसमें सवार 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

हर्ष फायरिंग ने ले ली जान: गोली लगने से बच्चे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

जानकारी के अनुसार, नेपानगर के एक निजी स्कूल की बस पलासुर नेपानगर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से चलने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार स्कूली बच्चों को चोटें आईं। ग्रामीणों की सहायता से बच्चों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल तक पहुंचाया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

MP TRAIN NEWS: भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखिए पूरी लिस्ट

घायल बच्चों ने बताया कि, बस का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक और तेज गति से बस चल रहा था। जिसे बार-बार मना करने के बाद भी उसके द्वारा स्पीड कम नहीं की गई। जिसके कारण पलासुर के पास बस पलट गई। हालांकि पूरे मामले में अभी तक स्कूल प्रबंधन का कोई अधिकारी सामने आकर जानकारी देने से बचता आ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H