![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपाई, इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर निजी स्कूल की बस से दुर्घटना का मामला सामने आया है। घटना इतनी भीषण थी कि एक होटल संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के वक्त बस में तीन से चार छात्र भी सवार थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेंस स्कूल की बस तिलवाली चंदा से बच्चों को छोड़ने के लिए निकली थी। हादसे के पहले वाले चौराहे पर ही कुछ बच्चों को उतारा गया था। जिसके बाद अचानक से मानिक बाग ब्रिज के नीचे चौराहे पर सिंधी कराची रेस्टोरेंट संचालक दीपक नामक व्यक्ति की दुकान में बस जा घुसी। जिसमें दुकान संचालक दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुकान के बाहर खड़े अन्य दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रामेश्वर कटारिया नमक बस चालक को पकड़ा। वहीं बस को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब बस के फिटनेस और दस्तावेज देखने की बात कर रही है। बतादें कि, हादसे के वक्त बस में तीन स्कूली छात्र भी सवार थे। ऐसे एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। क्योंकि दुकान के नजदीकी बिजली का खंबा भी था। फिलहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक की मौत के बाद मार्ग कायम कर आरोपी बस चालक को पकड़ लिया गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/hdfb-2024-01-09T181717.257-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक