शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के साथ होगी। इस अभियान के तहत 1 से 4 अप्रैल तक प्रदेश की लगभग 92 हजार सरकारी शालाओं में रोजाना कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 

READ MORE: MP Paddy Scam: धान घोटाले की राशि 150 करोड़ रुपए के पार, 60 हजार क्विंटल की हेराफेरी, EOW की जांच में हुए कई बड़े खुलासे 

 प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल

अभियान के दौरान प्रदेश में एक से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन शालाओं में कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं जिसमें कहा गया है कि अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं इनमें प्रायमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।

READ MORE: MP Board 5th 8th Result 2025: कल जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट, स्टूडेंट्स ऐसे कर सकेंगे चेक

 उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में होगा

अभियान का राज्य स्तरीय उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में होगा। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि नए सत्र की शुरुआत में सभी बच्चों को पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध हों। ग्राम और बसाहटों में स्कूल से बाहर रहे बच्चों का नामांकन कराया जाएगा। अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत होगा और कक्षा 1 से 8 तक की शालाओं में 1 अप्रैल को बालसभा होगी, जिसमें विशेष भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H