दिल्ली. दिल्ली के एक स्कूल ने तीन पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल में दाखिला देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
कोर्ट ने स्कूल के फैसले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि स्कूल ने किस आधार पर बच्चों को स्कूल में एडमिशन देने से इँकार किया है. अब स्कूल को कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखकर सफाई देनी होगी.
तीन पाकिस्तानी भाई-बहन संजिनी बाई, रवि कुमार और मूना कुमारी इस साल अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गए थे. तीनों बच्चों ने पाकिस्तान के एक स्कूल से पढ़ाई की थी. अब जब बच्चों ने स्कूल में एडमिशन लेने का सोचा तो स्कूल ने उन्हें प्रवेश देने से इंकार कर दिया.