बरनाला. परीक्षा खत्म होने के साथी अधिकांश स्कूलों में एडमिशन करने की होड़ लग जाती है। स्कूलों में छात्रों के एडमिशन को लेकर तरह-तरह के लुभावने प्रस्ताव दिए जाते हैं, लेकिन इन सभी के बीच यह भी सवाल रहता है कि क्या स्कूलों में वह सारी सुविधाएं हैं जो एक छात्रा के लिए आवश्यक होती हैं।

इन सभी के बीच में शिक्षा विभाग पंजाब के सभी जिलों के स्कूलों में व्यवस्था का जायजा ले रहा है जो छात्रों के लिए आवश्यक है। इस दौरान ही बरनाला 26 स्कूलों की पोल खुली और उनकी मान्यता पर गाज गिरी है।

आपको बता दें की जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला इंदू सिमक ने जिले के 26 स्कूलों द्वारा बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग के पास जमा नही करवाने के आरोप में उनकी मान्यता रद्द कर दी हैं। इस बारे में अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग सेफ्टी और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग के पास जमा करवा देंगे इनकी मान्यता बहाल कर दी जाएगी।