Bihar Crime: बिहार के गया जिले से एक महिला के साथ नौकरी के नाम पर ठगी और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले को लेकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने दर्ज शिकायत में बताया है कि, चेरकी स्थित प्रकाश विद्या मंदिर विद्यालय एवं ओम साईं अस्पताल के निदेशक मनोज कुमार ने शिक्षिका पद पर नौकरी लगाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपए झांसा देकर ठग लिया.
पैसे लौटाने के नाम पर स्कूल बुलाया
पीड़िता ने बताया कि, जब शिक्षक भर्ती में उसकी बहाली नहीं हो पाई तो उसने उससे अपने पैसे मांगे. पैसे लौटाने के नाम पर वह कई वर्षों तक टाल-मटोल करता रहा. इस बीच जब उसने दबाव बनाया तो उसने रुपये वापस देने के लिए बीते 21 दिसंबर की शाम उसे अपने स्कूल पर बुलाया.
स्कूल में बंद कर महिला से रेप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि, स्कूल में अकेले पाकर मनोज कुमार ने कमरे में बंद कर उसका बलात्कार कर किया. पीड़िता ने जिला प्रशासन से रुपए वापस दिलाने और उसके साथ हुए बलात्कार की न्याय की गुहार लगाई है. मामले में महिला थाना प्रभारी शशीकला कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल जांच कराई गई है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बहु के साथ सोने की जिद करता है ससुर, थाने पहुंची पीड़िता ने कहा- वह मुझे अपने हिसाब से…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें