रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूल खोले जाने की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, स्कूल नहीं खुलेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यों ने केंद्र के निर्देश के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया, लेकिन बाद में स्कूल बंद करने पड़े. छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर विभाग के साथ ही अभिभावकों की भी सहमति ली जाएगी.
आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जेल में बंद आदिवासियों को लेकर कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है, और जल्द ही जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई की जाएगी. वहीं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कारवाई को लेकर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति आई है, उन्हें अपना प्रमाण पत्र सत्यापित करना होगा.