रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों, व्याख्याताओं के स्थानांतरण के प्रकरण में उच्च न्यायालय ने स्थगन दिया है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विभाग ने पूर्व के आदेश को निरस्त करते हुए अधिकारियों की पूर्व के स्थानों में फिर से नियुक्त किया है.
22 अगस्त को विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान, जिला सूरजपुर शिवदयाल यादव को सारा, बैकुंठपुर, जिला कोरिया स्थित शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर कार्यालय में ही पदस्थ एबीईओ फूलसाय मरावी को बीईओ नियुक्त किया गया था. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पूर्व की नियुक्ति को निरस्त करते हुए यथावत पदस्थ किया है.
इसी तरह कोटा जिला बिलासपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएल पटेल को करगीकला, जिला बिलासपुर स्थित शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य नियुक्त किया था, वहीं उनके स्थान पर सहायक जिला परियोजना अधिकारी जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा विजय टाण्डे को पदस्थ किया गया था. इस पर भी अदालत के आदेश को ध्यान में रखते हुए यथावत पदस्थ किया गया है.
इसी तरह उदयपुर, जिला सरगुजा में पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र नाथ मिश्रा को केदमा, जिला सरगुजा स्थित शासकीय उमा विद्यालय में प्राचार्य कर पोड़ी, विख लखनपुर, जिला सरगुजा स्थित शासकीय हाईस्कूल में व्याख्याता संजीव कुमार तिवारी को प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदस्थ किया गया था. अदालत के आदेश के बाद इस नियुक्ति को निरस्त कर यथावत पदस्थ किया गया है.
इसके अलावा नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्याख्याता राधेलाल जायसवाल को जैजैपुर, जिला जांजगीर स्थित शासकीय उमा विद्यालय में पदस्थ किया गया था. इस पर अदालत ने आवेदन को अमान्य कर दिया, जिसकी वजह से नियुक्ति को यथावत रखा गया है. इसी तरह विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली प्रतिभा मंडलोई की करगीकला, विख कोटा, जिला बिलासपुर में, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ जिला बेमेतरा जीआर चतुर्वेदी की झाल, जिला बेमेतरा स्थित शासकीय उमा विद्यालय में पदस्थापना को यथावत रखा गया है.
भाटापारा जिला बलौदाबाजार विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह घृतलहरे की रिसदा, जिला बलौदाबाजार स्थित शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य पदस्थापना करने के साथ उनके स्थान पर पोलमी, जिला कोरबा स्थित शासकीय उमा विद्यालय में व्याख्याता कृष्ण कुमार यदु को नियुक्त किया गया था. अदालत के आदेश के बाद पूर्व के आदेश को निरस्त करते हुए यथावत पदस्थ किया गया है.
तखतपुर जिला बिलासपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरके अंचल से धरमपुरा जिला मुंगेली शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य नियुक्त करने के साथ उनके स्थान पर पीडी ओगरे को नियुक्त किया गया था. अदालत के आदेश के बाद अंचल की नियुक्ति को यथावत रखते हुए ओगरे को बरतोरी, विख-बिल्हा, जिला बिलासपुर स्थित शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य नियुक्त किया गया है.
कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्याख्याता किशोर यादव को कड़मे, विख-कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर स्थित शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ किया गया था, अदालत के आवेदन को अमान्य किए जाने पर आदेश को यथावत रखा गया है.
इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा जिला बिलासपुर पीएस बेदी को फास्टरपुर, जिला मंगेली स्थित शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य नियुक्त करते हुए उनके स्थान पर चन्द्रभूषण सिंह टेकाम को पदस्थ किया गया था. इस आदेश के खिलाफ लगाई गई याचिका पर अदालत द्वारा पारित आदेश के मद्देनजर बेदी की पूर्व पदस्थापना का यथावत रखते हुए टेकाम को दगोरी, विखं बिल्हा, जिला बिलासपुर स्थित शासकीय उमा विद्यालय में बतौर प्राचार्य नियुक्त किया गया है.