भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने आज यानी शुक्रवार को ‘महालया’ के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. इसके साथ ही स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने दशहरा अवकाश की अधिसूचना भी जारी कर दी. इस साल दो रविवार समेत कुल 10 दिन की छुट्टियां रहेंगी. पूजा अवकाश 20 से 29 अक्टूबर तक रहेगा. Read More- Odisha News: भुवनेश्वर में RBI हंगामे के बाद बैंकनोट एक्सचेंज मेला का किया आयोजन, कटे- फटे नोटों का होगा राज्य भर के बैंकों में बदलाव

अधिसूचना में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल प्राधिकारियों को पूजा अवकाश के बारे में निर्देश देने के लिए कहा गया है. सरकार ने 14 अक्टूबर को महालया के अवसर पर भी छुट्टी की घोषणा की है, जो पितृ पक्ष की समाप्ति का प्रतीक है. बता दें कि दुर्गा पूजा भारत के प्रमुख त्योहार हैं. यह बंगाली, आसामी, ओड़िया हिन्दू समाज में खास तौर पर मनाया जाता है. दुर्गा पूजा का उत्सव दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कश्मीर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल राज्यों में भी काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है.