पटना, बिहार। गर्मियां शुरू होते ही स्कूल बंद कर दिए जाते हैं ताकि गर्मियों से बच्चों को राहत मिल सके। लेकिन बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां पूरे मई तक स्कूल खुले रहते है। कुछ स्कूल में छुट्टियां 25 मई से शुरू होती हैं तो कुछ में 25 मई से।
गौतलब है कि मई सबसे गर्म महीना होता है। तापमान 42 से 45 चला जाता है लेकिन बच्चों को स्कूल जाना होता है। गर्मियों में कई स्कूलों में पंखे भी नही होते।
जिन स्कूलों में पंखे होते हैं वहां हमेशा लाइट नही रहती। गौरतलब है कि बिहार उन राज्यों में शामिल है जहां बिजली की किल्लत बनी रहती है।
स्कूलों की दलील है कि कम्पटीशन ज़्यादा है इसलिए स्कूल की छुट्टियां ज़्यादा नही रखी जा सकती। हालांकि इस दौरान ज़्यादातर छात्रों को लू लग जाती है लेकिन फिर उन्हें ठीक होकर स्कूल जाना होता है।