कुंदन कुमार, पटना। मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के द्वारा जदयू कार्यालय का घेराव किया गया. ये लोग शिक्षा विभाग से लगातर वेतन बढ़ाने और स्थायी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग इनकी मांगों को अनसुना करता आ है, जिससे आजिज होकर बिहार के सरकारी विद्यालय में काम करने वाले रात्रि प्रहरियों ने आज जदयू कार्यालय का घेराव किया.

जदयू कार्यालय का घेराव कर किया हंगामा

रात्रि प्रहरी शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन आज जदयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह नहीं पहुंचे थे. यह देख रात्रि प्रहरी काफी नाराज नजर आए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आपको बताते चले कि बिहार में सरकारी स्कूलों में रात्रि प्रहरी की बहाली आज से 10 साल पहले की गई थी. अभी तक मानदेय के नाम पर उन्हें मात्र ₹5000 प्रति महीने मिल रहा है. इसी मानदेय को बढ़ाने साथ ही नौकरी को अस्थाई करने की मांग को लेकर रात्रि प्रहरी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

बिहार में इस साल चुनावी मौसम है. ऐसे में रात्रि प्रहरी अपनी मांग को लेकर आज जदयू कार्यालय ही पहुंचे थे. वह लोग चाहते थे की शिक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात हो और वह अपनी समस्याओं को उनके सामने रख सकें. लेकिन शिक्षा मंत्री जदयू कार्यालय नहीं आए. इससे नाराज रात्रि प्रहरियों ने जमकर हंगामा किया है.

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने समझा बूझकर रात्रि प्रहरियों को वहां से हटा दिया है. सरकारी विद्यालय में रात्रि प्रहरी के रूप में काम कर रहे अमोद कुमार का कहना है कि, सरकार अगर हमारी मांग को नहीं मानेगी तो हम लोग पूरे बिहार में इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘निशांत को राजनीति में नहीं आने दे रहा भुंजा पार्टी’, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, PM मोदी के दौरे पर कही ये बात

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें