सत्या राजपूत रायपुर. बैंक और मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार बेटियों की मां से साढ़े चार लाख रुपए की ठगी करने वाले मां शारदा उमा शाला के संचालक श्याम सुंदर अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी की रहने वाली हेमलता तिवारी की बीबीए और 12वीं पढ़ीं दो बेटियां नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी. इस दौरान उसे गुढियारी के सतनामी पारा स्थित मां शारदा उमा शाला के संचालक श्याम अग्रवाल ऊर्फ श्याम सुन्दर अग्रवाल के नौकरी लगाने में मदद करने की जानकारी मिली. श्याम अग्रवाल से पूर्व से परिचित होने की वजह से हेमलता ने फोन से संपर्क किया. श्याम अग्रवाल ने बैंक में बडी बेटी को पीओ पोस्ट में लगवाने और छोटी बेटी को मंत्रालय में लिपिक पद पर लगवा देने का झांसा दिया. बैंक में नौकरी के लिए 4 लाख और मंत्रालय की नौकरी के लिए 3 लाख लगने की बात कहते हुए पहले आधा पैसा और शेष नौकरी लगने के बाद देने को कहा. इसके अलावा मेडिकल वेरीफीकेशन और ज्वाइनिंग के नाम से पैसा लेता रहा.
प्रार्थिया ने इस पर अपने बैंक खाते से 2,00,000 रुपए निकालकर दो किश्तों में अलग-अलग दिया और बाकी 2,50,000 रुपए अपने रिश्तेदारों से उधार में लिया. इसके बाद तीन साल तक लगातार नौकरी लगवा देने का झांसा देता रहा, लेकिन नौकरी नहीं लगवाया. वहीं नौकरी के नाम पर अपने किसी परिचित को पैसा देने की बात कहते हुए पैसा लौटाने से इंकार कर दिया. आखिरकार थकहार कर महिला ने गुढियारी थाना में धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज कराई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के निर्देश पर गुढ़ियारी थाना की टीम ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बैंक और मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 4,50,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई कर रही है.