रायपुर. स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. 9 अगस्त क्रांति दिवस पर स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल करेंगे.15 अगस्त तक मांगें पूरी नहीं होने पर 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. साथ ही विधानसभा चुनाव तक मतदाता जागरुकता अभियान चलाएंगे.
बता दें कि, स्कूल सफाई कर्मचारी 12 वर्षों से स्कूलों में साफ-सफाई का काम कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि, मांगों को लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने का लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया था. लेकिन कांग्रेस सरकार को साढे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी मांगें पूरी नहीं हो पाई है. दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जुलाई अनुपूरक बजट में संघ की मांगों को शामिल करने के लिए पत्र जारी किया गया.
इसके बाद भी सरकार के द्वारा मांगों को शामिल नहीं करने पर कर्मचारी संघ में आक्रोश व्याप्त है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें