गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल रायगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर विद्यालयों में चल रहे समर क्लास को बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा. भीषण गर्मी और विपरीत परिस्थिति में शिक्षकों के स्कूल में समर केम्प के नाम पर कर्त्तव्य निर्वहन की अव्यवहारिक फरमान के ओचित्य पर शिक्षक संघ द्वारा आपत्ति करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री से पहल का आग्रह किया गया.

बता दें कि इस सत्र के ग्रीष्म अवकाश में विद्यालयों में समर क्लास लगाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया और प्रत्येक दिवस की रिपोर्टिंग मांगी जा रही है. वर्तमान में तापमान पिछले कई वर्षो की तुलना में अधिक कहर बरपा रहा है. रायगढ़ एक औद्योगिक जिला होने के कारण यहाँ की तापमान असहनीय है. ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति में जबकि मौसम विभाग द्वारा भी लू से बचने का अलर्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में मासूम बच्चों को समर क्लास के लिए उपस्थित होने के फरमान न केवल बच्चों के लिए अपितु शिक्षकों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. प्रतिकूल मौसम होने के कारण समर क्लास अधिगम के साधन कम व परेशानी का सबब ज्यादा बन रहा है.

इस कारण शालेय शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर समर क्लास शीघ्र बंद कराने का मांग किए जिस पर मंत्री उमेश पटेल द्वारा त्वरित एक्सन लेते हुए कलेक्टर रायगढ़ को फोन कर निर्देशित किया गया. कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा ही निर्देशित किया गया. तब मंत्री उमेश पटेल ने पदाधिकारियों के समक्ष ही शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी से फोन में सम्पर्क कर समर क्लास के अव्यवहारिक एवं अनुचित बताते हुए रायगढ़ जिले के भयावह तापमान से सचिव महोदय को अवगत कराते हुए समर क्लास को बंद करने का पहल किया गया.