सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के सभी विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है। डीएम का आदेश मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त, परिषदीय के साथ-साथ अन्य बोर्डों से संचालित समस्त स्कूलों पर लागू होगा।
भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला
जारी आदेश के मुताबिक अब सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होगी। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने यह फैसला विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है। ताकि तेज धूप और लू से बचाव किया जा सके। बता दें कि सुल्तानपुर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है।
READ MORE : UP IAS Transfer : यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने संबंधित सभी स्कूलों को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो संबंधित विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यह कदम बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
देखें आदेश :-

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें